मेरठ में सोमवार को हापुड़ अड्डा चौराहे पर नगर निगम और पुलिस द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भाजपा के मंडल महामंत्री हरीश चावला की सड़क से दुकान यानी अतिक्रमण हटाने पर मंगलवार सुबह भाजपा महानगर मंत्री दीपक शर्मा के नेतृत्व में 15-20 भाजपा कार्यकर्ता नगर निगम पहुंच गए और जमकर हंगमा किया। वहीं अपर नगर आयुक्त का घेराव किया।
आज सुबह अतिक्रमण हटाने के निगम और पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के विरोध में भाजपा समर्थक बैठक ले रही अपर नगर आयुक्त श्रद्धा से मिलने पहुंचे अपर नगर आयुक्त ने बैठक का हवाला दिया तो नेता नाराज हो गए और उन्होंने अपर नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर डेरा डाल दिया।
जैसे ही अपर नगर आयुक्त अपनी गाड़ी में बैठ कर जाने लगी तो भाजपा के सभी कार्यकर्ता गाड़ी के आगे और पीछे बैठ गए जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इसी बीच भाजपा के महामंत्री महेश वाली भी मौके पर पहुंच गए।
काफी समझाने बुझाने के बाद भाजपा के कार्यकर्ता अपर नगर आयुक्त की गाड़ी के आगे और पीछे से उठे और वार्ता के लिए अंदर कमरे में पहुंच गए यहां पर भी भाजपाइयों ने अधिकारियों पर जबरदस्ती भाजपा नेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाने का आरोप लगाया इस दौरान अधिकारी और भाजपा नेताओं में तीखी नोकझोंक भी हुई।भाजपा नेता दीपक शर्मा महेश बाली ने चेतावनी दी कि अगर भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता या नेता का सम्मान नहीं किया गया ठीक नहीं होगा महेश बाली ने कहा कि जो सम्मान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष या विधायक को मिलता है। वही सम्मान हमारे छोटे से कार्यकर्ता को मिलना चाहिए भविष्य में अगर अतिक्रमण हटाया जाता है तो भाजपा के किसी भी नेता एवं कार्यकर्ता का अतिक्रमण हटाने से पहले उससे सम्मानजनक वार्ता की जाए और उसको पहले दिन कुछ समय स्वयं ही अतिक्रमण हटाने का समय दिया जाए।
हंगामे के दौरान थाना दिल्ली गेट इंस्पेक्टर में पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए हालांकि बाद में काफी समझाने बुझाने के बाद भाजपाई वापस लौट गए उधर अपर नगर आयुक्त श्रद्धा शांडिल्य यान ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान सरकार के आदेश पर चल रहा है।
उन्होंने कहा कि नियम से जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी साथ ही कहा कि जिस प्रकार से भाजपा के कुछ लोगों ने हमारे कार्यालय में घुसकर हंगामा किया है वह ठीक नहीं है। इस घटना से हम उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराएंगे। हंगामा करने वालों में विनीश बाल्मीकि आशीष कश्यप मोहित गुप्ता सचिन हरीश चावला आदि सहित काफी लोग रहे।