कानून के उल्लंघन के मुकदमे में मेरठ के भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने मंगलवार को विशेष न्यायधीश पंकज मिश्रा की स्पेशल कोर्ट में सरेंडर किया।
घटना एक फरवरी 2012 की मेरठ के नौचंदी थाने की है। एसओ अलका सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल, सोमेन्द्र तोमर सहित अन्य नेता सभा कर रहे थे। प्रशासन से सभा की अनुमति नहीं थी। निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद नारेबाजी कर रहे थे।
पुलिस ने कानून और आचार संहिता के उल्लंघन की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। एक अन्य मामला मेरठ रेलवे स्टेशन का है। आरोप है कि सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ ट्रेन रोक कर रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी।